हथौड़े से मारकर दुकानदार की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस

चक्रधरपुर : से बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है जहां व्यक्ति की लोहे की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलते ही चक्रधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सीमीदारी पंचायत के फूलोंकानी गांव निवासी 50 वर्षीय जग्गू सरदार अपनी दुकान के बाहर सोया हुआ था। गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने जग्गू सरदार के सर पर हमला कर उसकी हत्या कर दिया। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके सर में हथौड़े से मारकर उसकी हत्या की गई है। घटना के वक्त मृतक की बीबी और बच्चे घर में सोए हुए थे।

मृतक फुलकानी चौक पर किराए का दुकान चलाता था गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर के बाहर सोया हुआ था तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

SI की मौत : लेडी सिंघम के नाम से चर्चित पुलिस अफसर जूनमोनी की रोड एक्सीडेंट में मौत, अपने मंगेतर को ही लगा दी थी हथकड़ी, दबंग स्टाइल था चर्चाओं में ..

Related Articles

close