वर्दी पर हत्या के दाग : पैसे नहीं देने पर पुलिस पर कारोबारी की हत्या का आरोप, बाबूलाल मरांडी ने किया ट्ववीट, लिखा- ऐसे पुलिसवालों को गिरफ्तार करें

देवघर। वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है। देवघर के पालोजोरी में कारोबारी की हत्या का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगा है। 3 अगस्त को व्यापारी राजेश कुमार मंडल की हत्या हुई थी। इस मामले में व्यापारी की पत्नी नमिता देवी ने शिकायती पत्र में पुलिस पर आरोप लगाये हैं। शिकायती पत्र को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है। मरांडी ने ट्वीट में लिखा है कि 'पालाजोरी थाना, (देवघर) के वर्दी पहने तीन पुलिसवालों ने( एएसआई संजय सिंह और तीन सिपाही) उन्हें बुरी तरह पीटा और दौड़ाया. अत्यधिक पिटाई और दौड़ने के कारण उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। उन्होंने एसपी से दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

शिकायत में नमिता देवी ने लिखा है कि उसके पति राजेश कुमार मंडल की हत्या 03/08/2023 को तीन पुलिसकर्मियों द्वारा सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह पुलिसवालों के कहने से रिश्वत देने के लिए रुका नहीं। यही बात पुलिसकर्मियों को अच्छी नहीं लगी और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जब राजेश कुमार मंडल की मौत हो गई तो उनकी जेब में रखे नगद रुपए व उनकी बाइक पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए और उन्हें वहीं पर छोड़ गए। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'राजेश मंडल फेरी का सामान लेने पालाजोरी बाजार जाते थे. स्थानीय पुलिस उनसे प्रतिदिन डरा धमकाकर पैसे लेती थी. दिनांक 03/08/2023 को जब वो सामान लेकर अपने घर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें फिर रोका. भारी बारिश के कारण वे नहीं रुके. बस पुलिस को यह बात नागवार गुजरी।

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'पालाजोरी थाना, (देवघर) के वर्दी पहने तीन पुलिसवालों ने( एएसआई संजय सिंह और तीन सिपाही) उन्हें बुरी तरह पीटा और दौड़ाया. अत्यधिक पिटाई और दौड़ने के कारण उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. देवघर पुलिस कप्तान से आग्रह है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें. क्योंकि आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की हर कोशिश की और कर रहे हैं. इन हत्यारों को नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए.'

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story