धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम प्रेमिका ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, घरवाले दे रहे हैं जान से मारने की धमकी…..

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की एक ऐसी प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों मे है। मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन के बाद हिंदू लड़के से शादी कर ली है, वहीं लड़की के पिता ने थाने में लड़की को किडनैप किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की का कहना है कि उसके पिता, उसके हिंदू पति की हत्या की साजिश रच रहे हैं।

लड़के का नाम अभिषेक है और प्रेमिका का नाम शबाना । पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर लड़की और लड़के की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। इस बीच पाता चला कि शबाना ने अभिषेक से दिल्ली में शादी कर ली है।

शबाना ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया है कि वह अभिषेक की हत्या करवाना चाहते हैं। शबाना अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में भी गई। शबाना का कहना है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से अभिषेक से शादी की है किसी ने उसका किडनैप भी नही किया है।

शबाना ने बताया कि उसके परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे। अभिषेक का घर उसके घर के पास ही है और वह उसको 4 साल से जानती है। 19 अप्रैल को इन दोनों ने शादी कर ली थी। उसका कहना है की उसके पिता ने उसके पति पर जूता आरोप लगाया है वह अभिषेक के साथ खुश है और उसी के साथ रहना चाहती है। शबाना ने ये आरोप भी लगाया है कि उससे इस बात की चिंता है की उसके परिवारवाले अभिषेक की हत्या करवा सकते हैं।

सिपाही नियुक्ति नियमावली को बताया पुलिस मैनुअल के खिलाफ, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 अगस्त को

Related Articles

close