NEET की परीक्षा में 67 को AIR-1, आठ टॉपर एक ही सेंटर से कैसे? रिजल्ट जारी होते ही देश भर में मचा बवाल,NTA का विरोध प्रदर्शन जारी, क्या होगी रिजल्ट कैंसिल...?

NEET Result: एनटीए ने नीट रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा के वक्त भी इसे लेकर जमकर विवाद हुआ था, अब रिजल्ट के बाद भी सवाल खड़े होने लगे हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वाकई में नीट की परीक्षा में धांधली हुई है ? क्या पर्चा लीक की खबर सही है ? दरअसल परीक्षा परिणाम से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसके बाद नीट परीक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीट यूजी 2024 की परीक्षा में आखिर एक साथ 67 अभ्यर्थिहयों के 720 नंबर कैसे आ गए?

इन टॉपर्स में से 8 अभ्यर्थी सेम एग्जाम सेंटर के बताए जा रहे हैं. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि क्या बोर्ड परीक्षा से भी आसान इसके पेपर बनाए गए जो इतने सारे अभ्यर्थी टॉप कर गए या कोई और ही बात है. आइए जानते हैं कि वो कौन से प्वाइंट्स हैं जिनके जरिये नीट की शुचिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें नीट यूजी रिजल्ट 2024 (NEET Result 2024) की टॉपर्स लिस्ट जारी की गई। इसमें सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 के तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक को लोगों ने हाईलाइट किया है।

ये सभी रोल नंबर वाले छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से हैं। वहीं, इनमें किसी छात्र के नाम में सरनेम भी नहीं है। 8 में से 6 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए है, वहीं, अन्य दो को 719, 718 हैं। इससे पहले नीट यूजी (NEET UG Exam) को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की जा चुकी है। पेपर रद्द करने के पीछे याचिकाकर्ता ने संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन बताया। शिवांगी मिश्रा और अन्य की तरफ से दायर याचिका में एनटीए (NTA) को भी एक पक्ष बनाया गया है। साथ ही पेपर लीक की पवित्रता का मुद्दा उठाया गया है। इस याचिका के जरिए नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की गई।

करीब 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी, जिनमें से 13 लाख के करीब छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 67 छात्रों ने AIR-1 हासिल की है। यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान ने बाकी राज्यों के मुकाबलने अच्छा परफॉर्म किया है। यूपी से 165047, महाराष्ट्र से 142665 और राजस्थान से 121240 इतने छात्र नीट यूजी की परीक्षा में पास हुए। ट्विटर (X) पर पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जिन 67 छात्रों ने AIR- 1 हासिल किया है, उनमें से 8 एक ही सेंटर से हैं। कहीं इस आंकड़े के 6 तो कहीं 8 होने के दावे किए जा रहे हैं। कई यूजर्स कह रहे हैं कि इस बार की नीट परीक्षा से लेकर रिजल्ट (NEET Result 2024) तक में कई धांधलियां हुई हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “एनटीए भी अपराधी, नीट यूजी घोटाले में एनटीए पर एफआईआर होनी चाहिए।”

718 या 719 नंबर कैसे आ गए?
मार्किंमग स्कीम के अनुसार प्लस 4 या माइनस वन नंबर दिए जाते हैं, अगर कुछ नहीं किया तो जीरो. इस तरह किसी अभ्यर्थी का 716 नंबर आएगा या 720 आएगा लेकिन 718 या 719 नंबर कैसे आ सकते हैं. हालांकि इस पर एनटीए ने सोशल मीडिया पर ही सफाई दी थी कि कुछ जगह बच्चों को टाइम नहीं मिल पाया था तो ग्रेस मार्क दिया है. इस जवाब के बाद से अब ये सवाल उठ रहा है कि ऐसा तो कभी सी भी प्रतियोगी परीक्षा में नहीं दिया गया. नियमानुसार अचानक ऐसा कोई पासिंग फार्मूला दे भी नहीं सकते. अगर दिया भी तो यह स्पष्ट नहीं है कि किसे या किन सेंटर पर ये छूट दी गई, अभी इसका कोई जस्टिेफिकेशन नहीं दिया गया है।

NEET परीक्षा रैंक वन में 67 अभ्यर्थी!
इस साल नीट परीक्षा में पहलीबार ऐसा हुआ है कि 67 अभ्यर्थिनयों के 720 में 720 नंबर आए हैं. शिसे प्रकाश सिंह बताते हैं कि इसमें हरियाणा के एक ही सेंटर से एक ही स‍िक्वेंस के आठ बच्चों के 720 में 720 नंबर आए हैं. ये सभी रैंक वन पाए हैं, अब सवाल ये उठ रहा है कि एक साथ एक ही सेंटर पर ऐसा कैसे हो सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के एक ही सेंटर से दो-दो बच्चों ने 720 में 720 हासिल किए हैं. इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस पर एनटीए का जवाब मिलना बाकी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story