झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा : फिर बढ़ी JTET आवेदन की आखिरी तारीख, अब इस तारीख तक करें आवेदन

Ranchi: झारखंड JHTET 2024 के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, झारखंड अधिवद्य परिषद (JAC) ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JHTET) 2024 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। परिषद द्वारा बुधवार, 28 अगस्त को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक झारखंड टीईटी 2024 के लिए पंजीकरण का उम्मीदवारों को एक और मौका दिया गया है और इसके लिए अप्लीकेशन विंडो आज यानी वीरवार, 29 अगस्त से शुक्रवार, 30 अगस्त की शाम 5 बजे तक एक फिर से ओपेन की गई है।

यहां देखें नोटिस....





बता दें कि JAC द्वारा JHTET 2024 के लिए विज्ञप्ति (सं.30/2024) 20 जुलाई को जारी किए जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू की गई थी। आरंभ में पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 अगस्त निर्धारित थी। हालांकि, बाद में काउंसिल द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 26 अगस्त कर दिया गया था। इसके बाद उम्मीदवारों के अनुरोध पर JAC ने झारखंड TET 2024 के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है।

Related Articles
Next Story