पारा शिक्षक न्यूज : सहायक अध्यापकों के वेतन बढोत्तरी के लिए शिक्षक आकलन परीक्षा का होगा आयोजन, जानिये कब तक भरे जायेंगे आवेदन

रांची। पारा शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन एक बार फिर से होने वाला है। पात्रता परीक्षा के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र भरते समय विषयों के चयन में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं। त्रुटि होने की स्थिति में कोई भी परिवर्तन संभव नहीं होगा।दरअसल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय), झारखण्ड सरकार की वर्ष 2022 में जारी अधिसूचना में वैसे प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटीईटी) उत्तीर्ण नहीं हैं, उनके मानदेय में वृद्धि करने हेतु आकलन परीक्षा का आयोजन करने का प्रावधान किया गया था।

इसी कड़ी में झारखण्ड अधिविद्य परिषद् को अधिकृत किया गया था। आकलन परीक्षा 2024 का आयोजन परिषद् द्वारा किया जायेगा। परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक़ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय), झारखण्ड सरकार की अधिसूचना में वर्णित शतों के अधीन द्वितीय सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा आवेदन प्रपत्र दिनांक 26 अक्तूबर तक परिषद् के वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन भरा जाएगा। परीक्षा शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थिों के लिए 500 रूपये एवं अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए 750 रूपये निर्धारित है। परीक्षा शुल्क की राशि ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा। शुल्क की राशि जमा नहीं किए जाने की स्थिति में प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS