शिक्षा विभाग में 401 पदों पर होगी भर्तियां, चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए तुरंत करें आवेदन, 30 जुलाई है आखिरी तारीख

Sarkari Naukari : शिक्षा विभाग में बंपर नौकरियां निकली है। अलग-अलग पदों पर भर्तियां होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में एमटीएस ने इसे लेकर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग ने इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

हालांकि इन पदों पर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख नजदीक है। अभ्यर्थी 30 जुलाई 2024 तक रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।

यूपी शिक्षा विभाग इस भर्ती में चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं, जिसमें कर्मचारी, चपरासी, चौकीदार, स्वीपर, माली, फर्राश समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती उत्तर प्रदेश के मथुरा और फिरोजाबाद के लिए की जानी है। किस स्थान पर कितने पदों पर वैकेंसी हैं, इसकी डिटेल्स नीचे बताई गई है।

फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों से किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है।

ऐसे करें आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं।

• इसके बाद जॉब डिस्क्रिप्शन लिंक पर क्लिक करें।

• अब जिस जगह के लिए आपको अप्लाई करना है, उसके विज्ञापन पर जाएं।

• 'आवेदन करें' के लिंक पर क्लिक करने के पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी।

• रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।

• फाइनल फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story