नौ सेना के जवान ने की आत्महत्या : ड्युटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के एक 25 वर्षीय नाविक ने कल एक नौ सैनिक जहाज पर अपनी प्रति नियुक्ति के दौरान सर्विस राइफल का इस्तेमाल करते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज हो चुका है जांच जारी है। भारतीय नौसेना का कहना है की उसने घटना की जांच का आदेश दे दिए हैं ।
खबर के मुताबिक, जिस 25 वर्ष नाविक की मौत हुई है उसने शनिवार को एक नौ सैनिक जहाज पर अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना शनिवार दोपहर की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार जब सैनिक ने आत्महत्या की तब वह ऑन ड्यूटी पर था। आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है