चुनाव के ठीक पहले नक्सली दहशत, कई जगहों पर फेंके गये पर्चे, लगाये गये पोस्टर, मतदान से दूर रहने की दी नसीहत, पुलिस ने कहा...

बोकारो। चुनाव के ठीक पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। नक्सलियों ने अलग-अलग पर्चे और पोस्टर चिपकाकर लोगों को मतदान के बहिष्कार की अपील की है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित कुर्कनालो उच्च विद्यालय में भी पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की धमकी दी थी।

जानकारी के मुताबिक जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने को कहा है। नक्सली पर्चे के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जब्त कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो डरे बिना मतदान करें। पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मतदान के दौरान रखी जायेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story