झारखंड: कमांडर की हत्या करने वाला नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, मिले AK-47 समेत ये हथियार

Jharkhand: Naxalite who killed the commander arrested, police chased him and caught him, AK-47 and these weapons were found

Jharkhand Naxal News: नक्सली कमांडर छोटू खरवार की हत्या करने वाला एक नक्सली गिरफ्तार कर हो गया। जवानों ने नक्सली के पास से काफी हथियार भी बरामद किये हैं। मामला लातेहार का है। पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल लातेहार में माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य 18 लाख के ईनामी नक्सली छोटू खरवार की हत्या कर दी गयी थी।

 

इसम मामले में पुलिस जांच कर रही थी, मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। ये नक्सली उस वारदात में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली का नाम चंद्रदेव सिंह मनिका है। पुलिस ने आरोपी के पास से काफी हथियार भी बरामद किये हैं।

 

 

पुलिस ने उसके पास से दो एक-47 राइफल, चार मैगजीन, 91 गोली, राइफल सफाई करने वाला तेल, तीन डायरी, एक काला रंग का पाउच, प्लास्टिक व गमछा बरामद किया है। गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ कुल 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें 17 सीएलए व आर्म्स एक्ट शामिल है। भाकपा माओवादी संगठन में लगभग 10 सदस्य ही बचे हैं।

 

 

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सक्रिय माओवादी अपनी पहचान छिपाकर मनिका थाना के दुंदु चौकिया गांव के आस पास क्षेत्र का रेकी कर रहा है। पुलिस की टीम जब सूचना पर पहुंची, तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार लिया।

Jharkhand Assembly Election LIVE : वोटिंग के बीच नक्सलियों ने मचाया उत्पात, गाड़ियों में लगायी आग, धमकी भरे पर्चे फेंके, पुलिस की टीम मौके पर...

Related Articles

close