“बिहार में एनडीए को 230 सीटों पर मिलेगी बड़ी जीत”-कृष्णनंदन पासवान
बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की संभावना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है.
हालांकि सीएम ने साफ कर दिया है कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे लेकिन इसके बावजूद आरजेडी नेताओं की ओर से खरमास के बाद खेला होने के दावे किए जाते हैं. इसी बीच गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने की छटपटाहट दोनों पिता-पुत्र पर दिख रही है.
उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालू यादव के मुंह से लार गिर रहा है. वह अपने 9वीं फेल बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर आरजेडी सिमट जाएगा. उन्होंने दावा किया कि एनडीए 230 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.