NEET RESULT 2024 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2024 के रिजल्ट पर उठे सवाल, सवालों के घेरे में NTA, एक ही सेंटर से कई टॉपर सहित कई आरोप ...

NEET RESULT 2024: Questions raised on the result of medical entrance examination NEET 2024, NTA under scanner, many toppers from the same center including many allegations...

NEET UG 2024 के परिणामों ने एक नई बहस छिड़ गई है। दरअसल NTA पर रिजल्ट को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार 720 में से 718 और 719 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या पर संदेह जताया जा रहा है, और इसके साथ ही रिजल्ट में अन्य अनियमितताओं के कारण छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस मामले ने तेजी से तूल पकड़ा है, जहां छात्रों ने इसे “भविष्य से खिलवाड़” करार दिया है।

दरअसल विशेषज्ञों और छात्रों ने 718 और 719 अंकों के प्राप्तकर्ताओं को लेकर सवाल उठाए हैं। सामान्यत: NEET UG में पूर्ण अंक 720 होते हैं, और यदि कोई छात्र एक प्रश्न गलत करता है या छोड़ता है, तो उसके अंक 716 या 715 होने चाहिए। इसलिए, 718 और 719 अंक का आना अनियमित माना जा रहा है। इस पर कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह गणितीय दृष्टिकोण से संभव नहीं है।

रिजल्ट आते ही शुरू हुए विवाद

रविवार, 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा को आयोजित कराया था. परीक्षा में इस बार लगभग 24 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. 4 जून को परीक्षा का रिजल्ट किया गया. NTA की तरफ से जारी किए गए रिजल्ट में 67 कैंडिडेट्स ने 720 में से 720 मार्क्स पाए. एक साथ इतने कैंडिडेट्स के 100 फीसदी नंबर देखने के बाद सोशल मीडिया पर परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे. कहा गया कि रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हो सकती है. ये भी दावा किया गया कि एग्जाम में इतनी हाई कट ऑफ इससे पहले कभी नहीं आई.

एक ही सेंटर से कई टॉपर

इस वर्ष NEET UG के परिणामों में 67 छात्रों को ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 प्राप्त हुई है। इसके अलावा, एक ही परीक्षा केंद्र के सात छात्रों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं, जिनके रोल नंबर एक ही क्रम में शुरू हो रहे हैं। इस प्रकार की समानता ने छात्रों और अभिभावकों के बीच संदेह उत्पन्न कर दिया है। NEET UG परीक्षा को लेकर एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने का दावा भी किया जा रहा है.

दावा है कि परीक्षा के टॉप 100 स्टूडेंट्स की लिस्ट में 8 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका सेंटर एक ही था. इसमें से 6 स्टूडेंट्स की रैंक 1 आई है. वहीं बाकी दो स्टूडेंट्स की 68वीं और 69वीं रैंक आई है. X पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि सीरियल नंबर 62 से 69 तक सभी स्टूडेंट एक ही सेंटर के हैं. इनके रोल नंबर 2307010xxx से हैं. यानी शुरुआत के 7 डिजिट एक जैसे हैं. दावा है कि ये सी एक ही सेंटर के स्टूडेंट्स हैं. एक दावा ये भी है कि इन स्टूडेंट्स में से 7 के नाम के आगे उनका सरनेम नहीं लिखा हुआ है. जबकि बाकियों के साथ ऐसा नहीं है.

परीक्षा एजेंसी ने दी सफाई

NTA ने 718-719 अंकों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। NTA के अनुसार, परीक्षा के आयोजन के दौरान कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण उम्मीदवारों को समय की हानि हुई थी। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर सामान्यीकरण फॉर्मूला लागू किया गया था। इस फॉर्मूले के तहत, परीक्षा के समय के नुकसान का पता लगाया गया और प्रभावित उम्मीदवारों को अनुग्रह अंक दिए गए। NTA का कहना है कि इसी वजह से उम्मीदवारों के अंक 718 या 719 भी हो सकते हैं।

5 मई को पेपर लीक की खबर भी आई थी

5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG परीक्षा को आयोजित कराया था. इसी दौरान बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि इस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया है. बाद में सोशल मीडिया पर ऐसे दावे वाले कई पोस्ट भी शेयर किए गए. हालांकि पेपर लीक को लेकर उस वक्त NTA ने दावा था कि पेपर लीक नहीं हुआ है.

पटना SSP राजीव मिश्रा ने मीडिया को बताया था कि शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई. राजीव के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से दो-तीन घंटे पहले ही पुलिस को पेपर लीक की जानकारी मिल गई थी. जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लिए गए एक शख्स का नाम सिकंदर यादव था. आशंका जताई गई थी कि उसी ने पटना में कई सेंटर्स पर ‘सॉल्वर्स’ को बैठाया था. कथित तौर पर इस सॉल्वर गैंग के पास पहले से ही प्रश्न पत्र मौजूद थे और उन्होंने ही संभवतः स्टूडेंट्स को पेपर रटाया था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story