बोकारो सदर अस्पताल की लापरवाही : इलाज के अभाव में मरीज की मौत

बोकारो : राज्य सरकार द्वारा गरीब जनता का सरकारी अस्पताल में इलाज का दावा खोखला साबित हो रहा है। उनका इलाज होता तो हैं। लेकिन समय से ना होने की वजह से मरीज की जान भी चली जाती हैं। इस तरह का एक मामला बोकारो सदर अस्पताल से आया है। घटना सोमवार की हैं। जांच और इलाज के अभाव के कारण बोकारो से सदर अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु हो गई। मृतक दुग्ध बस्ती का रहने वाला सनोज कुमार सिंह था। मृतक के भाई अजय सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।

दरअसल, डॉक्टर की सलाह पर जब मरीज जांच कराने गया तो उसे काफी देर तक लाइन में लगना पड़ा इस क्रम में मरीज वहीं बेहोश हो गया। भाई और पत्नी अनु देवी ने उसे इमरजेंसी में ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वेंटिलेटर आदी लगाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने बताया कि 24 घंटे के बाद अस्पताल में जांच की जा रही है। 24 घंटे में कोई इलाज नहीं किया गया। रात भर नर्स के पास दवा के लिए दौड़ती रही लेकिन मदद नहीं मिली। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं, डॉक्टर शफीक ने बताया कि मरीज कल से ही भर्ती था इलाज हो रहा था। एक्सरे और अन्य जांच के लिए बोला गया था, मरीज जांच के लिए गया ही था कि वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई।

सरकारी व्यवस्था से क्षुब्ध वार्ड सदस्य देंगे सामूहिक इस्तीफा

Related Articles

close