जुआ खेल रहे नेताजी गिरफ्तार: 12 जुआरियों के साथ पकड़े गए नगर पंचायत के उपाध्यक्ष, 7 लाख जब्त

कोडरमा: मंगलवार देर रात पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र से विद्यापुरी में छापेमारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार विद्यापुरी में गौरी भगत के आवास पर बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा था। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना पुलिस की टीम में यहां छापेमारी की और रंगे हाथ जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उपाध्यक्ष समेत कुल 12 लोग खेल रहे थे

गिरफ्तार जुआरियों ममें डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता शामिल है। इसके अलावा गुड्डू, बहादुर, संतोष यादव, अंकुर सिंह, कुणाल चौधरी, छोटू, गौरी भगत, सोनू, अमिताभ और अन्य समेत कुल 12 लोग भी हैं। तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि मौके से 7 लाख से अधिक नगद भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में बीसलपुर रोड सीडी कलोनी निवासी राहुल सिंह समेत कई लोग छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं।

पिछले साल भी जुआ खेलते गिरफ्तार हुए थे नेता जी

डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता गत वर्ष भी दीपावली के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र में जुआ खेलते गिरफ्तार हुए था। इस वर्ष भी दीपावली के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर 52 पत्ती के खेल की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। मंगलवार रात्रि भी तकरीबन 1:00 बजे जब पुलिस गौरी भगत की आवास पहुंची तो, वहां जुआ का खेल जारी था। पकड़े गए लोगों में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता समेत कई लोग पिछले साल भी जुआ खेलते पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पकड़े गए सभी जुआरियों से पूछताछ कर रही पुलिस

फिलहाल सभी जुआरियों को तिलैया थाने में हिरासत में रखा गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान फरार हुए जुआरियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story