नेताजी बहुत गंदे हैं : युवती पहुंची थी फरियाद लेकर, नेताजी ने बनाया हवस का शिकार, गर्भपात कराया, शादी भी तोड़वा दी
Netaji is very dirty: The girl had come with a complaint, Netaji made her a victim of his lust, forced her to have an abortion, and even got her marriage annulled

Crime News : फरियाद लेकर पहुंची युवती को नेताजी ने हवस का शिकार बना डाला। यही नहीं गर्भवती हो गयी, तो उसका आबर्सन भी करा दिया। मामला पश्चिम चंपारण का है, जहां बगहा में नेता पर रेप का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक युवती अपने पिता और चाचा के बीच हुआ जमीन विवाद में मदद मांगने के लिए स्थानीय नेता विरेंद्र मद्देशिया के पास गयी थी।
नेता ने आवेदन लेकर दूसरे दिन आने को कहा। जब वो आवेदन लेकर गयी, तो पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। इस दौरान नेता ने युवती के साथ रेप किया और सका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाकर वो बार बार ब्लैकमेल करता था। इस दौरान उसने कई बार युवती के साथ रेप किया।
इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी। जिसके बाद नेता ने उसका गर्भपात करा दिया। घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई, तो घरवालों ने उसकी शादी करा दी। लेकिन, नेता ने उसके बाद भी पीछा नहीं छोड़ा। नेता ने उसके पति को वीडियो दिखा दिया।
जिसके बाद पति ने भी महिला को छोड़ दिया। महिला उसके बाद अपने मायके में रहने लगी। 27 फरवरी को नेता ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद महिला ने अब नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।