नेता जी पहुंचे ED ऑफिस: 1250 करोड़ घोटाले में आज पूर्व विधायक से पूछताछ करेगी ईडी

रांची । 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी आज पूर्व विधायक से पूछताछ करेगी। ईडी के समन के बाद पूर्व विधायक आज पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। मालूम हो की बिहार के कटोरिया विधानसभा सीट से पप्पू यादव विधायकी जीते थे।

पूर्व विधायक पप्पू यादव से ईडी आज मंगलवार को पूछताछ करेगी. 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले को लेकर ईडी ने बीते 5 जनवरी को समन जारी कर पूछताछ जोनल ऑफिस बुलाया था. इससे पहले 3 जनवरी को ईडी ने पप्पू यादव के देवघर और बिहार स्थित आवास व

कार्यालय समेत कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पप्पू यादव साहिबगंज के वर्तमान डीसी रामनिवास यादव के करीबी भी बताए जा रहे हैं और इसी तमाम बिंदुओं पर पूछताछ होगी. 3 जनवरी को ईडी ने एक साथ कई जगह पर छापेमारी की थी।

अवैध खनन मामले से जुड़े 12 स्थानों को निशाना बनाकर की गई व्यापक छापेमारी के बाद पूर्वविधायक का नाम आया है। बिहार के देवघर में पप्पू यादव का आवास और अन्य संबंधित क्षेत्र शामिल हैं। कथित तौर पर साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के करीबी पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अवैध खनन कार्यों की कमान संभाली थी।

जांच बड़े पैमाने पर ₹1250 करोड़ के अवैध खनन अभियान के आसपास केंद्रित है, और पप्पू यादव की संलिप्तता जांच के दायरे में है।उम्मीद है कि ईडी 9 जनवरी को होने वाली पूछताछ के दौरान मामले में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी लेगी।यह घटनाक्रम साहिबगंज जिले में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों को संबोधित करने और उन पर मुकदमा चलाने के चल रहे प्रयासों में एक और कदम है।

निलंबित IAS पूजा सिंघल को राहत नहीं….. कोर्ट ने 17 नवंबर तक बढाई हिरासत अवधि

Related Articles

close