New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचाने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल
New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचाने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल

New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus को 30 साल पूरे हो गये हैं। और इस मौके पर कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन (30th anniversary editon) लॉन्च किया है। नये मॉडल में नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। अब यह बाइक पहले से ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। बाइक का रखरखाव भी अब सस्ता पड़ेगा। आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास आपको नई स्प्लेंडर प्लस में देखने को मिलेंगे।देश की दिग्गज स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आईकॉनिक बाइक स्पेंलडर (Splendor) की नई जनरेशन पेश कर दी है. कंपनी ने Splendor+ XTEC 2.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की 30वीं सालगिरह के मौके पर इस बाइक को लॉन्च करके सेलिब्रेट कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस बार नई जनरेशन बाइक Splendor+ XTEC 2.0 में टेक और प्रीमियम फीचर्स ज्यादा दिए गए हैं.
New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल
Hero Splendor+ XTEC 2.0: 30 साल पूरे होने पर हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। अब यह बाइक पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। इतना ही नहीं एक लीटर में अब यह 73 किलोमीटर की माइलेज देगी।
अब यह बाइक पहले से ज्यादा माइलेज भी ऑफर करती है। बाइक का रखरखाव भी अब सस्ता पड़ेगा। आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास आपको नई स्प्लेंडर प्लस में देखने को मिलेंगे।New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल
alsoread: –ABS फीचर्स के साथ launch हुई 33Km माइलेज वाली Maruti Alto K10 की CNG कार
New Hero Splendor+ XTEC 2.0: फीचर्स
इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है। इसमें आपको रियल टाइम माइलेज की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें USB पोर्ट मिलेगा जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं।New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो ईको-इंडियकेटर के साथ आता है. ये ज्यादा माइलेज के लिए काफी सही फीचर है. ये रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा बाइक में कॉल और एसएमएस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है.
ज्यादा सेफ्टी के लिए बाइक में हजार्ज लाइट्स भी दी गई हैं. इसके अलावा, पहले के मुकाबले इस बार बाइक में लंबी सीट दी गई है, जिससे कंफर्ट बढ़ गया है. वहीं बाइक में बड़ा ग्लव बॉक्स दिया गया है. कंपनी ने बाइक को डुअल टोन कलर थीम के साथ पेश किया है.New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल
also read:-60km माइलेज के साथ मार्केट में होगी धमाकेदार एंट्री Kawasaki W175 bike की जाने कीमत
New hero Splendor+ XTEC 2.0: इंजन और पावर
नई जनरेशन Splendor Plus में 100cc का i3s इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है की यह इंजन बेहतर माइलेज ऑफर करेगा साथ ही 6000 किलोमीटर तक सर्विस करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी। इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।
बाइक के डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फ्रंट में LED हेडलाइट्स दी हैं, जो हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैम्प के साथ आती हैं. इसके अलावा बाइक में यूनिक H-शेप्ड सिग्नेचर टेल लैम्प दिए गए हैं, बाइक को काफी अच्छा लुक देती हैं. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 73 kmpl का माइलेज देती है.
New Hero Splendor+ XTEC 2.0 Bike 2025 : अब yamaha Rx 100 को जलन पहुंचने आ रही Hero Splendor+ XTEC 2.0 का जबरदस्त मॉडल
New Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत
कीमत की बाकत करें तो बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 82911 रुपए है. नई बाइक में 100 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड शामिल है.