SP का नया आदेश जारी : पुलिस कर्मी को अवकाश के लिए इन नियमों का करना होगा पालन... जानें क्या..

लातेहार : पुलिस महकमे में छुट्टी लेने की होड़ लगी रहती है। छुट्टी को लेकर पुलिस कर्मी सीधे एसपी के पास पहुंच जाते हैं। जिस वजह से आवेदन का जमावड़ा लग जाता है। महकमे में छुट्टी को लेकर पुलिसकर्मी कोई न कोई बहाना लेकर एसपी के पास पहुंच जाते है। इस तरह आए दिन परेशानी होती रहती है।

छुट्टी के लिए लातेहार एसपी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। अवकाश लेने के लिए अब पुलिसकर्मियों को उचित माध्यम से ही आना होगा।

एसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधिकारी और कर्मी अवकाश को लेकर सीधे कार्यालय पहुंच जाते हैं जो उचित नहीं है। सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को अवकाश के लिए आवेदन पत्र संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से ही देना होगा। अन्य ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं छुट्टी का प्रावधान

पुलिस विभाग में 6 तरह की छुट्टियों का प्रावधान है। इसमें मुख्य अर्जित अवकाश, मेडिकल, आकस्मिक अवकाश, एजुकेशनल ,स्पेशल, रिवार्ड लीव शामिल है। महिला पुलिसकर्मियों के लिए इनके अलावा मैटरनिटी और बेबी केयर लीव भी शामिल है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story