रिम्स में होगी नयी भर्तियां, शाम 6 बजे तक मिलेगी ओपीडी की सुविधा, इलाज के दौरान मौत पर आर्थिक सहायता, रिम्स की शासी परिषद का फैसला

There will be new recruitments in RIMS, OPD facility will be available till 6 pm, financial assistance on death during treatment, decision of the Governing Council of RIMS

रांची। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल से जुड़ी एक बड़ी खबर है। राजेंद्र इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में अब मरीजों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। मरीजों के लिए ओपीडी अब शाम छह बजे तक खुला रहेगा। रिम्स की शाषी परिषद में ये फैसला लिया गया। वहीं मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर अब रिम्स में प्राइवेट गार्ड रखे जायेंगे।

 

अभी जो सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, उसमें से आधे सुरक्षा गार्ड को हटाने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले हुए हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स के निदेशक डॉ राज कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 

बैठक में इस बात का भी फैसला लिया गया कि रिम्स के डॉक्टरों को प्रोमोशन भी दिया जाएगा. साथ ही 15 दिनों के भीतर 100 नॉन टेक्निलक स्टाफ की बहाली होगी. ऐसा होने से मरीजों के मेडिकल जांच को गति मिलेगी। रिम्स में शव वाहनों की संख्या बढ़ायी जायेगी। अब 5 शव वाहन रिम्स में हैं, जिसे बढाकर 10 किया जायेगा। वहीं इलाज के दौरान मौत पर पीड़ित परिजनों को 5000 रुपया सहायता राशि दी जायेगी।

Related Articles