स्कूल छत से कूदकर आत्महत्या मामले में नया मोड़, पुलिस को मिली कई अहम जानकारियां, बैग से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद
रांची : राजधानी के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल भवन के तीसरी मंजिल से एक छात्रा ने कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की है. छत से कूदने की वजह से छात्रा के सिर समेत पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी है. गंभीर स्थिति में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के बहुबाजार पास रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा सेक्रेड हार्ट स्कूल में छठी के कक्षा की छात्रा है.
पुलिस के अनुसार, छात्रा पढ़ाई का दबाव होने के कारण काफी तनाव में थी. आशंका है कि तनाव के कारण ही छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया होगा. छात्रा के छत से कूदने के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गया.
स्कूल प्रबंधन के द्वारा ही गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही सबसे पहले तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह अस्पताल पहुंचीं. जांच के दौरान पुलिस को घायल छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस की टीम ने चार छात्राओं से भी पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली है.
चौथा पीरियड शुरू होते ही तीसरी मंजिल पर पहुंच गई छात्राः जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तीसरा पीरियड पूरा होने के बाद चौथा पीरियड शुरू हुआ था, उस समय टीचर क्लास लेने के लिए नहीं पहुंची थी. इसी बीच छात्रा शौच जाने की बात कहकर क्लास से निकल गई और सीधे स्कूल भवन के तीसरे तल्ले पर पहुंच गई. उसके पीछे क्लास की दो-तीन दोस्त भी गई. जब तक दोस्त उसे बचाती, तब तक उसने तीसरे माले से छलांग लगा दी.
वह सीधे स्टेज के पास गिरी और लुड़कते हुए सीढ़ियों से मैदान के कोने तक पहुंच गई. इस घटना में छात्रा की छाती, सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगी. साथ ही उसके जबड़ा, हाथ और पैर भी टूट गया है. उसे गिरा हुआ देखकर स्कूल की एक शिक्षिका दौड़ी, फिर हो-हल्ला शुरू हो गया. गंभीर हालत देखकर स्कूल प्रबंधन आनन-फानन में घायल छात्रा को पारस अस्पताल ले गए, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है,
पूरी प्लानिंग के साथ गई थी स्कूल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने अपनी जान देने की पूरी प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी. वह घर से अपने साथ बैग में कैंची लेकर स्कूल गई थी. स्कूल के उपरी मंजिल में जाने पर रोक लगायी गई थी. स्कूल प्रबंधन ने उपरी मंजिल की सीढ़ी में रस्सी लगा दिया था, ताकि कोई भी छात्रा उपरी मंजिल तक नहीं जा सके. छात्रा जब कक्षा से उपरी मंजिल जाने के लिए निकली, तब वह अपने साथ बैग में रखा कैंची भी ले गई. सीढ़ी में लगे रस्सी को छात्रा ने काटा. हालांकि मौजूद उसकी कक्षा की दोस्तों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया. मगर वह सीधे रस्सी काटकर उपरी मंजिल में चली गई और छलांग लगा दिया.
पुलिस को मिला तीन पन्ने का सुसाइड नोट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा के बैग से तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है. पहले पन्ने में यह लिखा है कि साल 2023 उसके लिए अच्छा नहीं बीत रहा है. इस साल उसका दुख और क्रोध भरा बीत रहा है. जनवरी माह ठीक था, लेकिन उसके बाद का महीना ठीक नहीं रहा. दूसरे पन्ने में छात्रा ने क्लास में हुई परीक्षा के अंक लिखे हैं, वहीं तीसरे पन्ने में यह लिखा गया है कि अंक कम आने की वजह से उस पर परिवार का काफी दबाव था, साथ ही परिवार में भी विवाद चल रहा था, जिससे वह काफी डिप्रेशन में थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर जान देने का फैसला कर लिया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को एफएसएल की टीम सेक्रेड हार्ट स्कूल पहुंची. घटना स्थल से एफएसएल की टीम ने एक जोड़ा जूता बरामद किया है. साथ ही कुछ चीजों को टीम जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गई.