कोरोना के नये वेरिएंट से हड़कंप : देश में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य...त्योहारी सीजन में भारत में पैर पसार सकता है कोरोना का नया वैरिएंट?

नयी दिल्ली। कोरोना ने एक बार फिर देश में हड़कंप मचा दिया है। अब कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी एक और नया वेरिएंट सामने आ गया है जिससे लोगों की परेशानियां एक बार फिर बढ़ सकती हैं। इधर स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में सतर्कता के निर्देश दिये हैं। वेरिएंट का जल्द पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण को मजबूत करने का निर्देश दिया. साथ ही मिशन मोड पर लोगों को COVID-19 का एहतियाती खुराक दिये जाने का निर्देश दिया।

आधिकारिक सूत्र के अनुसार खबर है कि नये वेरिएंट को देखते हुए एक बार फिर से देश भर में मास्क और COVID 19 प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया है. देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 सामने आए हैं। भारत में जबसे कोरोना वायरस की एंट्री हुई है तब से लगातार कोरोना का कोई न कोई नया रूप अलग-अलग स्ट्रेन और वेरिएंट के रूप में मिलता ही गया है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से फैलना शुरू हुए कोरोना के नए ओमिक्रान (Omicron) वेरिएंट से दुनियाभर के देशों में खलबली मचती नज़र आई थी।

भारत में BF.7 सब वेरिएंट का पहला मामला गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है। रिसर्च सेंटर ने ही इस वेरिएंट के पहले मामले के बारे में जानकारी दी है। चीन में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण यही वेरिएंट है। चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण BF.7 और BA.5.1.7 वेरिएंट ही बताया गया था। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और बेल्जियम में भी इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।

इस वैरिएंट के लक्षण वैसे तो कोविड - 19 वैरिएंट की तरह ही हैं जैसे - गले में खराश, कप, बहती नाक, कफ. लेकिन बदन दर्द इसका मुख्य लक्षण. अगर किसी को लंबे समय से शरीर में दर्द हो रहा है तो उसे कोविड टेस्ट कराने की जरुरत है.

हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अभी इतना डाटा उपलब्ध नही हैं इस सब वैरिएंट के सभी लक्षणों के बारे में बताया जा सके. फेस्टिव सीजन में बाजारों में भीड़भाड़ का माहौल है, इसकी साथ ही सर्दी के मौसम की वजह से भी यह वायरस तेजी से फैल सकता है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story