NEW YEAR GIFT: गंगा नदी पर 6 लेन वाला 4.5 km लंबा केबल ब्रिज बनेगा,3064 करोड़ आएगा खर्च

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए साल के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। छह लेन वाला ये पुल पटना के दीघा और सोनपुर को जोड़ेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपए है। इसमें 2,233.81 करोड़ रुपए की निर्माण लागत शामिल है।

पुल के निर्माण से यातायात तेज और आसान हो जाएगा। इससे राज्य, खासकर उत्तर बिहार के विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने गंगा नदी पर नए 4,556 मीटर (करीब 4.5 किलोमीटर) लंबे पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। ये पुल छह-लेन का होगा। ये मौजूदा दीघा-सोनपुर रेल-सह सड़क पुल के समानांतर होगा।

42 महीने में होगा काम

बयान के अनुसार, दीघा और सोनपुर के बीच नए पुल से बाधा दूर होगी। पुल बन जाने के बाद माल और वस्तुओं का परिवहन किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक क्षमता सही तरीके से उपयोग हो सकेगा। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 5डी-बिल्डिंग सूचना मॉडलिंग (बीआईएम), ‘ब्रिज हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम’ (बीएचएमएस), मासिक ड्रोन मैपिंग जैसी नवीनतम तकनीक के उपयोग के साथ ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर परियोजना का क्रियान्वयन और परिचालन किया जाना है। परियोजना को आवंटन तारीख से 42 महीनों में पूरा किया जाना है।

Sarkari Naukari 2024: 1377 पदों पर नवोदय विद्यालय में निकली है वैकेंसी, क्लर्क से लेकर ट्रांसलेटर सहित 10 से ज्यादा पदों पर 1377 की होगी नियुक्तियां, देखिये डिटेल

Related Articles

close