पुलिस अधिकारी के पैर से कुचलकर नवजात की मौत : छापेमारी करने गयी थी पुलिस, बच्चे को सोता छोड़ बाहर आ गया था परिवार
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पुलिसकर्मी की पैर से कुचलकर नवजात की मौत हो गई। पूरा मामला गिरिडीह जिला के देवरी थानाक्षेत्र अंतर्गत कोशोगोंदोदिखी गांव का है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने गांव गई थी तभी एक पुलिसकर्मी के पैर से नवजात बच्चा कुचल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों में काफी आक्रोश है।
पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। पुलिस कर्मी आरोपी भूषण पांडेय के घर पहुंची थी और उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी. पुलिस हर कमरे की तलाशी ले रही थी। घर वालों से बाहर निकलने के लिए कहा गया। पुलिस एक- एक कमरे में जाकर आरोपी की तलाश कर रही थी। घर के अंदर ही चार दिन का नवजात भी मौजूद था वह चौकी में सो रहा था।
मां नेहा देवी को डर था कि अगर इस वक्त वह बच्चे को उठायेगी तो उसकी नींद टूट जायेगी इसलिए बच्चे को उसने घर के अंदर ही छोड़ दिया। मृतक बच्चे की मां नेहा देवी ने बताया कि पुलिसकर्मी ससुर भूषण पांडेय को ढूढ़ रहे थे। घर में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों के उसके कमरे में प्रवेश हो जाने पर कमरे में मौजूद सदस्य बाहर निकल गए।
कमरे में चार दिन पूर्व में जन्म लिया बच्चा घर के चौकी पर सो रहा था। पुलिस के कमरे से बाहर निकलने के बाद कमरे के अंदर बच्चे के पास गयी थी. बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं थी. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से मासूम की मौत हो गयी है। दूसरी तरफ इस मामले की जांच की जा रही है।