झारखंड शिक्षकों की खबर: प्रमोशन, ट्रांसफर, एमएसीपी सहित शिक्षकों की मांगों से शिक्षा मंत्री को कराया अवगत, वनभोज सह मिलन कार्यक्रम में मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए विधायक समीर मोहंती

News of Jharkhand teachers: Education Minister informed about the demands of teachers including promotion, transfer, MACP, MLA Sameer Mohanty participated in the Vanbhoj cum Milan program as the representative of the minister.

Jharkhand Teacher News: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का जिला स्तरीय वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया। थीम पार्क, घोड़ाबांधा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक समीर मोहंती मौजूद थे।

वहीं शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष प्रभात कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार, जामताड़ा के जिला महासचिव हरीश, जिला संगठन मंत्री श्री द्वारिका राम, जिला संयुक्त सचिव अमरनाथ, बोकारो के जिला प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री अशोक शर्मा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक नेता सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं विधायक का सम्मान किया गया। वहीं जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका ने उपस्थित जिले के तमाम शिक्षकों, प्रखंड पदाधिकारी, जिला के पदाधिकारी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। इसके बाद जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव का मंच पर सम्मान किया गया।

अपने संबोधन में तमाम संघ के पदाधिकारियों ने एमएसीपी, प्रोन्नति, गैर शैक्षणिक कार्य की समस्या, अंतर जिला स्थानांतरण आदि की समस्याओं को उठाते हुए सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।आज के कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने वाले थे, पूर्व में उनसे ही समय लेकर कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। परंतु एक विशेष कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सुबह ही हजारीबाग जाने के कारण वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, एवं उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती जी को कार्यक्रम में भेजा।

मंच पर ही दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल तथा जामताड़ा जिले के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन शिक्षा मंत्री जी की अनुपस्थिति में विधायक को दिया।अपने संबोधन में शिक्षक नेता सुनील कुमार ने एमएसीपी, प्रोन्नति,अंतर जिला स्थानांतरण आदि समस्याओं को माननीय विधायक जी के समक्ष रखा एवं इसके समाधान हेतु पहल करने की मांग की।

उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षकों की ग्रेड 4 में सम्पन्न पूर्ण पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रोन्नति पर जिले के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा इस कार्य में लगे सभी कार्यालय कर्मियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि शेष बचे शिक्षकों को जिले में रिक्ति के आधार पर शीघ्र ही तीन-चार महीने के अंदर प्रोन्नति दिलाने हेतु संगठन के द्वारा पुनः जोर लगाते हुए उन्हें प्रोन्नति दिलाई जाएगी, ताकि हमारे अधिक से अधिक शिक्षक साथी को ग्रेड 4 में प्रोन्नति का लाभ मिल सके।

अपने संबोधन में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, बोकारो के जिला प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार, जिला महासचिव हरिश जी, जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम आदि ने शिक्षक नेता सुनील कुमार को अगले राज्य स्तरीय चुनाव में शीर्ष पद पर पूर्ण समर्थन देने की बात कही साथ ही विभिन्न शिक्षक समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की ताकि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

 

 

इस कार्यक्रम में पूरे जिले के साढे चार सौ से अधिक शिक्षकों ने उपस्थित होकर वनभोज का आनंद लिया।कार्यक्रम में सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य सहित मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, माधिया सोरेन, ओम प्रकाश सिंह, संजय केसरी, श्री अरुण कुमार झा, आशुतोष कुमार, सरोज कुमार, सुनील कुमार वर्मा, भूरका बयार बेसरा, अजम्बर सिंह सरदार, अनिल राय, बूटा अर्चना, सुनीता कक्षप, सुनीता कुमारी, रेखा मिंज, कमलेश्वर कुमार आदि की प्रमुख एवं सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close