NewZealand का फाइनल में पहुंचना Team India के लिए बुरी खबर, ये चौंकाने वाला रिकॉर्ड है वजह

NewZealand का फाइनल में पहुंचना Team India के लिए बुरी खबर, ये चौंकाने वाला रिकॉर्ड है वजह

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम भिड़ेंगी. पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद अब दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया और इसके साथ ही उसने खिताबी भिड़ंत के लिए क्वालिफाई कर लिया. NewZealand की जीत टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है और इसकी वजह है वो इतिहास जो सच में भारतीय फैंस को डरा सकता है. मान लिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन ये टीम फाइनल में हमेशा भारतीय टीम को परेशान करती है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों न्यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है.

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत पर भारी न्यूजीलैंड

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया बेहद मजबूत टीम है और चैंपियंस ट्रॉफी में उसने लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की है लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में आंकना बड़ी भूल होगी. खासतौर पर इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है.

NewZealand से 2 आईसीसी फाइनल हारा भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी फाइनल में सबसे पहली टक्कर 15 अक्टूबर, 2000 को हुई थी. ये चैंपियंस ट्रॉफी का ही फाइनल था और टीम इंडिया 4 विकेट से हार गई थी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे और जवाब में कीवी टीम ने 2 गेंद पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत-न्यूजीलैंड की आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अगली टक्कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में हुई, जहां एक बार फिर कीवी टीम ने 8 विकेट से मैच जीता. वैसे भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल मैचों में हराया है.

पिछले 3 मैच जीते हैं भारत

आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर बड़ी जोरदार होती है. भारत ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में NewZealand को 8 मैचों में हराया है जबकि 7 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. अच्छी बात ये है कि भारतीय टीम पिछले 3 आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के मैच न्यूजीलैंड से जीती है. पिछले ही मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड को भारत ने 44 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 249 रन बनाए थे जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 205 रनों पर ढेर हो गई थी. वरुण चक्रवर्ती ने महज 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *