नौ की मौत: टेंपो और मिल्क वाहन की जोरदार भिड़ंत, 9 लोगों की मौत
कर्नाटक: रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। धर्मस्थल, सुब्रमण्य, हसनम्बा मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास टेंपो यात्री वाहन और केएमएफ दूध वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ख़बर अपडेट हो रही है। Hpbl पर बने रहे…..