निशिकांत दुबे का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, कहा, झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नज़र आ रहा, वीडियो पोस्ट कर कहा, कार्रवाई कीजिये

Jharkhand Vidhansabha Election: झारखंड में इस बार चुनाव आयोग सभी पार्टियों के निशाने पर रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित इडी गठबंधन ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये, तो वहीं भाजपा ने भी चुनाव आयोग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन को पंगु करार दिया है।


दरअसल चुनाव आयोग को एक VIDEO पोस्ट करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगने की वजह से कई अधिकारी झामुमो के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। उन्होने अपने पोस्ट में कहा है कि चुनाव आयोग यह है झारखंड का मधुपुर विधानसभा झामुमो सरकार के मंत्री हफ़ीज़ का भाई खुलेआम पैसे बॉंट रहा है,आपने झामुमो के एजेंट अधिकारियों पर कृपा कर यह तमाशा पूरे झारखंड में कर दिया ।पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नज़र आ रहा है।

 

इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने जामा विधानसभा में वोटरों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग, आपने ज़िले के अधिकारियों को नहीं बदलकर झारखंड के चुनाव को पैसे का एक अड्डा बना दिया है,प्रायः सभी ज़िलों में पुलिस प्रशासन झामुमो व कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह पैसे बॉंट रहे हैं या बँटवा रहे हैं,यह वीडियो देखिये। निशिकांत दुबे ने पोस्ट में डीसी दुमका से भी कार्रवाई की मांग की थी।

Related Articles

close