शाम चार बजे नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा…राज्यपाल से मिलने का मांगा वक्त… BJP के 16 मंत्री इस्तीफा देने से पहले वेट एंड वाच के मूड में, बिहार की राजनीति गरम
पटना । भाजपा और जेडीयू के बीच बरसों पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन जेडीयू की खत्म हुई बैठक के बाद यह संकेत मिल गए हैं कि अब बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच कुछ भी नहीं बचा है। जेडीयू की बैठक में सभी विधायकों ने एक मत से फैसले के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया है। इसी बीच खबर ये आ रही है राज्यपाल से मिलने का वक्त नीतीश कुमार ने शाम के 4:00 बजे मांगा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि 12 बजे और फिर यह खबरें आयी कि 2 बजे के आसपास नीतीश कुमार की मुलाकात राज्यपाल से हो सकती है, लेकिन राजभवन के सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार शाम 4 बजे के आसपास राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।
भाजपा की तरफ से भी सामने आया है, जिसमें इस बात की तरफ इशारा कर दिया गया है अपनी तरफ से इस्तीफ़ा नहीं देंगे। साफ है कि राजभवन में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का पत्र देंगे, जिसके बाद खुद ब खुद बीजेपी के तमाम मंत्रियों का इस्तीफा हो जाएगा। भाजपा आने वाले दिनों में इस बात का संकेत देना चाहती है कि उन्होंने अपनी तरफ से रिश्ता खत्म नहीं किया है। हालांकि इस बीच खबर यह भी आई कि भाजपा तमाम राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई सूचना पार्टी की तरफ से नहीं दी गई है। भाजपा इस पूरे घटनाक्रम पर फिलहाज वेट एंड वाच की मुद्रा में है।
इसी बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर का बयान सामने आया है। तारिक अनवर ने कहा है कि बिहार में तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक मंच पर आ रही है। इससे पहले एक बार चर्चा थी कि बीजेपी के 16 मंत्री राजभवन में जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं, लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार के राज्यपाल से मिलने का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी के अंदर की कुछ ना कुछ मंथन जरूर चल रहा है इसे लेकर अभी कुछ बातें सामने नहीं आ पाई।