राष्ट्रपति के लिए सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, स्वास्थ्य टीम को भी रखना पड़ता है अलर्ट पर….. ब्लड डोनर, कार्डियक एंबुलेंस…जानिये क्या-क्या होती है तैनाती

रांची: स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए पूरा झारखंड तैयार है। राजधानी को सजाया संवारा जा रहा है, वहीं सड़कों को भी चकाचक किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। एक दर्जन IPS के अलावे 40 डीएसपी और सैंकडों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। राष्ट्रपति के दौरा के मद्देनजर सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था ही चौकस नहीं रहेगी, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। राष्ट्रपति के दौरे के लिए उनके ब्लड ग्रुप O+ की चार यूनिट और दो डोनर को कारकेड में शामिल एंबुलेंस में तैयार रखने के आदेश दिये गये हैं> दो कार्डियक एंबुलेंस के साथ 24 सदस्यीय चिकित्सा दल राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर तैयार रहेगा।
कार्डियक एंबुलेंस, ब्लड डोनर भी रहेगा तैनात
यही नहीं दो कार्डियक एंबुलेंस के साथ 24 सदस्यीय चिकित्सा दल को खास तौर से तैनात कर दिया गया है। पहले दस्ते को उनके आगमन के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तैनात रहने के लिए कहा गया है, जो आगमन से प्रस्थान तक एयरपोर्ट पर ही रहेगा। राष्ट्रपति के दौरे के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ चिकित्सा दल को दो शिफ्टों में तैनाती रहेगी। टीम 14 को 12 बजे दिन से आठ बजे रात तक और फिर अगले दिन रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक आइसीयू टेक्निशियन के साथ मौजूद रहेगी। सभी यूनिट सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेंगे।
कोविड़ नियम का करना होगा पालन
डाक्टरों का दूसरा दस्ता राष्ट्रपति के कारकेड के साथ साये की तरह चलता रहेगा। तीसरी टीम को मोरहाबादी मैदान में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये है। सभी चिकित्सकों को आरटीपीसीआर सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से साथ में रखने के निर्देश दिये गया था। हालांकि अभी की खबर है कि राष्ट्रपति का मोरहाबादी मैदान का कार्यक्रम अब रद्द हो गया है। अब वो सिर्फ खूंटी ही जायेगी।