…लो अब करके दिखाओ ! केंद्रीय मंत्री के इलाके में बना अनोखा शौचालय, बिना दीवार के एक साथ लगाई गई 4 टॉयलेट सीटें, ऐसी इंजीनियरिंग देख सर चकराया

अमेठी। भ्रष्टाचार भी कभी –कभी ऐसे जगहों पर कर दी जाती है, देखने वालों का भी माथा फिर जाता है। ऐसा ही एक मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय अमेठी से सामने आया है। अमेठी में इंजीनियरिंग का ऐसा नायाब नमूना सामने आयाहै कि देखकर सारे लोग सर पीट रहे हैं। ग्राम पंचायत में बनाये गए सार्वजनिक शौचालय में इंजीनियरों ने एक साथ टॉयलेट की 4 सीटें बैठा दीं। इसका वीडियो भी सामने आया है।
पूरा मामला जगदीशपुर ब्लाक के कटेहटी गांव का जहां सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया। सार्वजनिक शौचालय में टॉयलेट की 4 सीटें बैठाई गईं। इन सीटों को बैठाने में इंजीनियरिंग का नायाब तरीका भी देखने को मिला जहां किसी भी टॉयलेट की सीटों के बीच दीवाल नही बनवाई गई।इन सीटों में कोई पार्टीशन भी नहीं दिया गया।

सामुदायिक शौचालय में चार सीटों को पास-पास में लगाया है, जिनके बीच में दीवार नहीं है और गेट भी नहीं है. इस शौचालय का वीडियो बनाया गया फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस शौचालय के वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अमेठी सांसद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, ग्रामीणों के लिए बनवाये गए इस शौचालय में हमेशा ताला बंद रहता है और टॉयलेट की पांचों सीटें गंदगी से भरी रहती है।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है "अमेठी में बने इस सार्वजनिक शौचालय को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित कर दिया जाए तो कैसा रहेगा… देखिये! यहां पांच सीटें बिछाई गई हैं और उनके बीच कोई दीवार नहीं. बल्कि, ये ऐसे लगी हैं जैसे किसी हॉल में पांच चारपाइयां पड़ी हों. अब भाई ये बनी है एक्सीडेंटल सांसद महोदया महारानी मैडम के क्षेत्र में फिर इसका कुछ अलग होना तो बनता है ना. हालांकि, समझने वाली बात ये है कि पैसा तो सारी दीवारों का भी आया होगा फिर उन्हें कौन खा गया? ठेकेदार, अधिकारी, मंत्री या सब मिलजुल कर."

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story