अब झारखंड में नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा !

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने का बाद अब चारों ओर चर्चा नगर निकाय चुनाव को लेकर है . झारखंड में अब लोग बेसब्री से नगर निकाय चुनाव होने का इंतेजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल-मई महिने तक राज्य में नगर निकाय चुनाव करा लिए जाएंगे. इस चुनाव में झामुमो-भाजपा के साथ साथ बिहार की भी पार्टियां अपनी किस्मत आजमाना चाहती है. अब बिहार की जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा झारखंड के नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है.

हम पार्टी की हुई बैठक

झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को पार्टी की झारखंड प्रदेश कमेटी का विस्तार किया गया। रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम सम्मेलन सह पद्भार ग्रहण समारोह में कमेटी का विस्तार किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ डब्लू महतो ने कहा है कि राज्य के विकास का काम एनडीए ही कर सकता है। प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में उनकी पार्टी भी मैदान में अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी की प्रदेश कमेटी सह 10 जिला कमेटी का विस्तार किया गया है। बहुत जल्द बाकी जिलों का भी विस्तार किया जाएगा।
नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है .प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने में नगर निगम चुनाव अहम भूमिका निभाते हैं. गांव की सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में विकासोन्मुखी तरीके से काम करती है, वहीं नगर निकाय शहरी विकास का रास्ता खोलता है.

कांग्रेस भी तैयारी में जुटा

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र के लिए 9, नगर परिषद के लिए 5 और नगर पंचायत के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन जल्द ही किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जो उक्त क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन, बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी, पंचायत कमेटी के महत्व को देखेंगे और वहां के स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगे. ताकि उक्त चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत की अधिकतम हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सके.

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा

झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट को बताया है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव चार माह में करा लिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग को अभी तक अपडेट मतदाता सूची नहीं मिली है। सूची मिलने के बाद चुनाव की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी। हाईकोर्ट में गुरुवार को यह जवाब राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने दिया। इस पर जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट ने भारत निर्वाचन आयोग को एक सप्ताह में मतदाता सूची देने का निर्देश देते हुए सुनवाई अगले सप्ताह निर्धारित की। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निजी तौर पर पेश होने पर छूट प्रदान की.

मुख्य सचिव ने अदालत को बताया कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार चुनाव करा लेगी। इस पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि कोर्ट पहले ही कह चुका है कि ट्रिपल टेस्ट के नाम पर चुनाव को रोका नहीं जा सकता। कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की खंडपीठ ने भी इस पर सहमति जताई है। ट्रिपल टेस्ट के मामले पर कोर्ट कोई सुनवाई नहीं करा रहा है। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि मतदाता सूची मिलने के बाद चार माह में चुनाव करा लिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close