…अब BJP का स्टिंग आपरेशन JMM ने कर दिया जारी: झामुमो व कांग्रेस विधायक स्टिंग आपरेशन में पकड़ाये, तो JMM ने VIDEO जारी कर कहा, बाबूलाल…
...Now JMM has released the sting operation of BJP: When JMM and Congress MLAs were caught in the sting operation, JMM released the VIDEO and said, Babulal...
Jharkhand Sting operation: झारखंड के पहले चरण का चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है। ऐसे में ना सिर्फ चुनाव प्रचार तेज है, बल्कि राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर साम, दंड, वेद हर तरह के ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर रही है। झारखंड में रविवार को जारी एक स्टिंग आपरेशन ने तहलका मचा दिया। स्टिंग आपरेशन में झामुमो और कांग्रेस के विधायक प्लांट लगवाने के नाम पर पैसों की डील करते खुफिया कैमरे में कैद हुए हैं। उधर झारखंड सरकार के विधायक पैसे की डील करते बेनकाब हुए, तो वहीं दूसरी तरफ झामुमो ने भी एक पुराना स्टिंग आपरेशन जारी कर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाघोटाला कर देश की सुरक्षा, अक्षुण्णता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया था।@yourBabulal जी, आप तो जानबे करेंगे बंगारू लक्ष्मण के देश को बेचने वाले महाघोटाले के बारे में? pic.twitter.com/hJOw7BLaWl
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) November 10, 2024
झामुमो ने जारी किया बंगारू लक्ष्मण का स्टिंग
झामुमो ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण का स्टिंग आपरेशन जारी किया। वीडियो जारी कर झामुमो ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को घेरा है। करीब ढ़ाई मिनट के स्टिंग आपरेशन को जारी कर झामुमो ने लिखा है कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाघोटाला कर देश की सुरक्षा, अक्षुण्णता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया था। बाबूलाल मरांडी जी आप तो जानबे करेंगे बंगारू लक्ष्मण के देश को बेचने वाले महाघोटाले के बारे में?
क्या था बंगारु लक्ष्मण का स्टिंग आपरेशन
ये स्टिंग आपरेशन 2001 में सामने आया था। जब रक्षा सौदे के नाम तहलका ने ये स्टिंग किया था। -तहलका डॉट कॉम ने 13 मार्च 2001 को फर्जी रक्षा सौदे के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया था। खुफिया कैमरे में बंगारु लक्ष्मण रक्षा सौदे के फर्जी एजेंट से एक लाख रुपये लेते दिखाई दिए। तहलका डॉट कॉम के पत्रकारों ने बंगारु के सामने खुद को ब्रिटेन की वेस्ट एंड नाम की रक्षा कंपनी का एजेंट बताया और रक्षा सौदे के लिए उनसे सिफारिश करने को कहा। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक रक्षा सौदों के एजेंट के तौर पर तहलका के पत्रकारों ने बंगारू लक्ष्मण से आठ बार मुलाकात की। 23 दिसंबर 2000 से 07 जनवरी 2001 के बीच ये आठों मुलाकातें हुईं। सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि 01 जनवरी 2001 को बंगारू लक्ष्मण ने अपने दफ्तर में इन फर्जी एजेंटों से एक लाख रुपये की रकम ली।
-तहलका डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया था। साल 2001 में एनडीए सरकार ने इसकी जांच के लिए वेंकटस्वामी आयोग बनाया, लेकिन जनवरी 2003 में जस्टिस के वेंकटस्वामी ने आयोग से इस्तीफा दे दिया।
-मार्च 2003 में जस्टिस एस एन फूकन आयोग बना। इस आयोग ने पहली रिपोर्ट में जॉर्ज फर्नांडिस को क्लीन चिट दी, लेकिन आयोग की अंतिम रिपोर्ट के पहले ही 2004 में यूपीए सरकार ने फूकन आयोग का काम सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने पिछले साल मई में बंगारू लक्ष्मण के खिलाफ चार्जशीट दायर की। बंगारु लक्ष्मण के पूर्व निजी सचिव टी सत्यमूर्ति इस केस में आरोपी थे, जो बाद में सरकारी गवाह बन गए और कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। बंगारु लक्ष्मण भी इस केस की सुनवाई रुकवाने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।
झाऱखंड के विधायकों का स्टिंग आपरेशन
झारखंड में एक प्लांट लगाने के नाम पर पैसे की डील का स्टिंग आपरेशन रविवार को टीवी चैनल में प्रसारित हुआ था। निजी एजेंसी का दावा है कि सत्ताधारी दल के 6 विधायकों से इस स्टिंग में डील हुई है और सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने को लेकर सभी विधायकों ने पैसे मांगे हैं। इस स्टिंग में ये दावा किया जा रहा है कि विधायक पैसों के खनक के आगे झुक गए। इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जो वीडियो एजेंसी ने द्वारा प्रसारित किया जा रहा है उसमें जेएमएम के टुंडी विधायक मथुरा महतो का वीडियो है, जिसमें करीब 15 करोड़ रुपए की डील की बात सामने आई है। इसके साथ ही कांग्रेस के टिकट पर 2019 से बरही से विधायक बने उमाशंकर अकेला का भी वीडियो है। एजेंसी के अनुसार, उनसे 8 करोड़ में डील हुई थी, जबकि, घाटशिला विधायक रामदास से 10 करोड़ में डील हुई। बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से 35 करोड़,गुमला विधायक भूषण तिर्की से एक करोड़ और छठे स्टिंग में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा से 20 करोड़ में डील हुई है।