NTPC DGM हत्याकांड : ग्रामीणों की अजीब प्रतिक्रिया और योगेंद्र साव के विवादित बयान ने मचाया बवाल…ये क्या बोल गये पूर्व मंत्री

NTPC DGM murder case: Strange reaction of villagers and controversial statement of Yogendra Sao created uproar... What did the former minister say

एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने विवादित बयान दिया है. योगेंद्र साव ने विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह दावा कर दिया कि डीजीएम कुमार गौरव की हत्या से बड़कागांव के ग्रामीणों में खुशी है.

योगेंद्र साव ने कहा कि ये जो डीजीएम कुमार गौरव की हत्या हुई है, ये दुखद है लेकिन आप बड़कागांव में जाकर पता कीजिए, गांव वाला लोग काफी खुश है. योगेंद्र साव ने तर्क दिया कि विस्थापन का दंश झेल रहे ग्रामीणों में कोल कंपनियों और उनके अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है. उनके इस बयान पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

योगेंद्र साव ने कोल कंपनियों पर भी बोला हमला
योगेंद्र साव ने कहा कि कोल कंपनियां भी कम अपराधी नहीं है. बड़कागांव में बिना मुआवजा दिए ग्रामीणों को घर गिरा दिया जाता है. लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर उनको विस्थापित किया जा रहा है. कोल कंपनियां और उनके अधिकारी मनमानी करते हैं. ऐसे में एक डीजीएम की हत्या होना दुखद तो है लेकिन, इससे लोगों में खुशी भी है. योगेंद्र साव ने कहा कि बड़कागांव में विस्थापन एक गंभीर समस्या है. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामीणों में व्यवस्था के खिलाफ काफी आक्रोश है.

बड़कागांव के पूर्व विधायक रह चुके हैं योगेंद्र साव
योगेंद्र साव बड़कागांव के पूर्व विधायक हैं. वह झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इनकी पत्नी निर्मला देवी भी 2014 में बड़कागांव से विधायकी का चुनाव जीती थीं. 2019 में इनकी बेटी अंबा प्रसाद ने बड़कागांव से विधानसभा चुनाव जीता. योगेंद्र साव कफन आंदोलन के दौरान पत्नी निर्मला देवी के साथ जेल भी जा चुके हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब योगेंद्र साव ने ऐसा विवादित बयान दिया हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *