हे भगवान पतियों को बचाओ: दुल्हन ने शादी के 15 दिन बाद ही दे दी दुल्हे की सुपारी, प्रेमी संग मिलकर पति को गोलियों से भूनवा डाला

Oh God save the husbands: Bride gave a contract to kill the groom just 15 days after marriage, along with her lover got her husband shot dead

Crime News : इन दिनों पतियों की शामत आयी हुई है। कहीं टुकड़े कर ड्रम में पैक किया जा रहा है, तो कहीं गोली मारी जा रही है। मेरठ में नेवी अफसर की हत्याकांड का मामला अभी चल ही रहा है कि यूपी के ही औरैया में भी ऐसा ही मामले सामने आ गया है। औरैया जिले से भी कातिल पत्नी की एक और खौफनाक कहानी सामने आई है।

 

दुल्हन नेशादी के 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। बीबी ने ही अपने पति की 2 लाख रुपये में सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। मामला औरैया जिले के सहार थाने का है। यहां पर 19 मार्च को पुलिस को खेत में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो कई दफन राज परत दर परत खुलते गए और कातिल भी कोई और नहीं बल्कि मृत युवक की नई नवेली दुल्हन निकली। पुलिस ने बताया कि पत्नी और प्रेमी के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए पति को रास्ते से हटाने के लिए पति की सुपारी दे डाली। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

 

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सुपारी लेने वाले सुपारी किलर, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने 2 तमंचे 4 जिंदा कारतूस और बाइक समेत 2 मोबाइल, फोन एक पर्स, आधार कार्ड और 3 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और मृतक की शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी और प्रगति का प्रेम संबंध ग्राम के ही अनुराग यादव के साथ था। पति के वजह से पत्नी प्रगति अपने प्रेमी से मिल नहीं पाती थी और शादी भी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी।

 

प्यार में रोड़ा बने पति दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी बबलू यादव से बात की। फिर दोनों ने दिलीप को रास्ते से हटाने के लिए थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी दे डाली। इसके बाद दिलीप को धोखे से बुलाया और बाइक पर बैठाकर खेतों की तरफ ले गए। फिर उसके साथ मारपीट करते हुए गोली भी मारी और मरा हुआ समझ कर फरार हो गए।

Related Articles