OMG ऐसा मैच : T-20 मैच हुआ टाई…फिर सुपर ओवर भी टाई…फिर ऐसे टीम इंडिया कर दिया 3-0 के क्लीन स्विप, रोहित शतकों के शहंशाह

बैंग्लुरू। टी-20 के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हरा दिया। इस टी 20 मैच में दो-दो बार सुपर ओवर में मैच गया। हालांकि आखिरी सुपर ओवर को भारत ने जीत कर सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली। 20-20 ओवर का पहला मैच दोनों टीमों के बीच टाई हुआ। इसके बाद दोनों टीमें सुपर ओवर में 16-16 रन ही बना सकी और यह सुपर ओवर भी टाई हो गया. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की.

दूसरे सुपर ओवर में पहले भारतीय टीम ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंदबाजी थमाई। फिर बिश्नोई ने अपनी स्पिन का कमाल दिखाया और अफगानिस्तान को 3 गेंदों में ही 1 रन पर पटक दिया। बिश्नोई ने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज को शिकार बनाया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाकर धमाका किया. साथ ही रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई।

अफगान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने किया पहला सुपर ओवर (16 रन बने)
पहली बॉल: रोहित ने एक रन बनाया
दूसरी बॉल: यशस्वी ने एक रन बनाया
तीसरी बॉल: रोहित ने छक्का जमाया
चौथी बॉल: रोहित ने छक्का जड़ा
पांचवीं बॉल: रोहित ने एक रन बनाया
छठी बॉल: यशस्वी ने एक रन बनाया

भारत के लिए मुकेश ने किया पहला सुपर ओवर (16 रन बने)
पहली बॉल: गुलबदीन दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट
दूसरी बॉल: मोहम्मद नबी ने एक रन लिया
तीसरी बॉल: गुरबाज ने चौका जमाया
चौथी बॉल: गुरबाज ने एक रन लिया
पांचवीं बॉल: नबी ने छक्का लगाया
छठी बॉल: नबी ने 3 रन बनाए

60 अफसरों को राहत : छठी JPSC की संशोधित मेरिट लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला... झारखंड हाईकोर्ट का फैसला रद

अफगान के लिए फरीद ने किया दूसरा सुपर ओवर (11 रन बने)
पहली बॉल: रोहित ने छक्का लगाया
दूसरी बॉल: रोहित ने चौका जड़ा
तीसरी बॉल: रोहित ने एक रन बनाया
चौथी बॉल: रिंकू सिंह आउट
पांचवीं बॉल: रोहित रनआउट

भारत के लिए बिश्नोई ने किया दूसरा सुपर ओवर (1 रन बना)
पहली बॉल: मोहम्मद नबी कैच आउट
दूसरी बॉल: करीम जनत ने एक रन बनाया
तीसरी बॉल: रहमनुल्लाह गुरबाज कैच आउट

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 212 रन बनाए थे. एक समय भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली पहली बॉल पर ही पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) भी आउट. मगर इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रोहित शर्मा ने 64 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एक बार फिर इतिहास रच दिया. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके बाद रिंकू सिंह ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई.
उन्होंने 36 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके लगाए. दूसरी ओर रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके जमाए.

Related Articles

close