मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गिरिडीह में मंईयां सम्मान योजना की राशि का दुरुपयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई
On the instructions of Chief Minister Hemant Soren, action will be taken against those who misuse the amount of Mainiya Samman Yojana in Giridih

गिरिडीह : दरअसल 2 दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब गिरिडीह पहुंचे तो उन्होंने मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर मंच से कहा था कि ‘हमें पता चला है कि इतना पैसा हम आधी आबादी को दे रहे हैं,मंईयां सम्मान योजना की राशि को कुछ अयोग्य लाभुक भी लाभ उठा रहे हैं. ऐसे कई मामले है जो गिरिडीह जिले में सामने आए हैं.
जिसमें कुछ चालक, चतुर, लोमड़ी, भेड़िया जैसे लोग इस योजना की राशि का पैसा गलत तरीके से निकाल रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि पुरुष, महिला के नाम पर पैसा निकालने का काम कर रहा है. यह दुर्भाग्य की बात है, ‘ऐसा क्यों करते हो भाई ये सब’ मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब यह पता चला है कि जिले में कई लोगों ने बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से मंईयां सम्मान योजना की राशि का लाभ लिया है.
इसका खुलासा गिरिडीह के विभिन्न प्रखंड में हुई जांच से सामने आया है. गिरिडीह के 13 प्रखंड में चल रहे सर्वे में 3912 लाभुकों को चिन्हित किया गया है जो अयोग्य हैं. अब ऐसे लोगों से राशि की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
वही इस मामले में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक कौशिक अप्पू ने बताया कि इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि जिन अयोग्य लाभुकों को चिन्हित किया गया है उनमें कई शिक्षिका, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, सहित कई लोग शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में सीएससी संचालकों की भूमिका भी जांच के दायरे में हैं.
जानकारी के मुताबिक अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करने का काम अभी भी जारी है. सरकार के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग यह कार्य कर रहा है. अब तक जिन 3912 लागू को आयोग पाया गया है उनका नाम भी पोर्टल से हटाने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिले में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.