मईया सम्मान योजना की तर्ज पर विधवा, वृद्धा, दिव्यांग सहित सर्वजन पेंशन की होगी बढ़ोतरी ! सदन में मंत्री ने दिया जवाब
On the lines of Maiya Samman Yojana, pension of all people including widow, old age, disabled will be increased! Minister gave the answer in the House

Vidhansabha news: सदन में आज कई महत्वपूर्ण सवाल पर चर्चा हुई। मईया सम्मान योजना में महिलाओं को मिलने वाली 2500 के आलोक में विधायक नवीन जायसवाल ने सरकार से सवाल पूछा।
विधायक नवीन जायसवाल ने सरकार से मांग किया की वर्तमान में मईया सम्मान योजना में महिलाओं को 2500 रुपए दिए जा रहे है। वही अन्य पेंशन की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने मांग किया कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की राशि को भी मईया सम्मान योजना की तर्ज पर 2500 दिए जाएं।
सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि केंद्र से हमारा बकाया पैसा दिलाया जाय । सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि केंद्र के पास जमा बकाया राशि हमे नहीं मिल पा रहा है।
यहां देखें video
स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से विपक्षी विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन के अंदर ही नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामे के बीच धनबाद के विधायक राज सिन्हा का आसन से नाम पुकारा गया परंतु हंगामे में शामिल होने की वजह से वो सवाल सदन में नहीं पूछ सके।
कुछ देर बाद उन्होंने अध्यक्ष से अपनी बारी की मांग किया जिसपर अध्यक्ष ने नकार दिया। विपक्ष लगातार सभी के पेंशन राशि बढ़ोतरी की मांग किया।