महापर्व छठ के मौके पर बाल हंस संघ समिति ने छठ व्रतियों के बीच किया फल एवं पूजन सामग्री का वितरण, देखें वीडियो
कुटुंबा: लोक आस्था का महापर्व छठ हर जगह धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर छठ व्रतियों की हर तरह से मदद की जाती है। छठ के अवसर पर कुटुम्बा प्रखंड के हनेया गांव में बाल हंस संघ समिति ने स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच फल और पूजन सामग्री का वितरण किया। वहीं जनप्रतिनिधि ग्राम कचहरी महाराजगंज के सरपंच चिंता देवी, पूर्व पंस मदनचंद गुप्ता, युवा समाजसेवी अभिषेक सज्जन, पंचायत समिति रंजीत प्रसाद, लव गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, विनीत कुशवाहा आर्यन राज, सर्वेश कुमार, अरुणजय साहू, प्रवीन मेहता,अक्षय राज ने व्रतधारियों के बीच नारियल, अगरबत्ती, सेब, केला,ईख सहित अन्य पूजा सामग्री का वितरण संयुक्त रूप से किया।
जनप्रतिनिधियों ने व्रत धारियों को शुभकामना देते हुए उनसे आशीर्वाद की भी कामना की। मौके पर समाजसेवी अभिषेक सज्जन ने कहा कि यह पर्व आस्था और पवित्रता का संगम है। इस त्योहार में गरीब, अमीर सभी लोग भेदभाव को छोड़कर पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की पूजा आराधना करते हैं। वही बाल हंस संघ समिति के अध्यक्ष हिमांशु कुमार यादव ने कहा कि यह पर्व धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से आस्था का पर्व कहा जाता है। जिसमें सूर्य देव की उपासना की जाती है।
मौके पर उपाध्यक्ष अजीत कुमार यादव, सचिव अजीत कुमार सिंह, उपसचिव आर्यन राज, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपकोषाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से लगातार बाल हंस संग समिति के बैनर तले छठ व्रतियों के बीच निशुल्क फल एवं पूजन सामग्री वितरण की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों से व्रत धारियों को हर संभव सहयोग करने की अपील की। मौके पर जलेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कार्तिक कुमार, अंकित कुमार यादव काफी संख्या में लोग मौजूद थे