वन नेशन, वन इलेक्शन : पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी का हुआ ऐलान, अमित शाह,अधीर रंजन समेत 8 लोग हैं शामिल

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' यानी एक देश-एक चुनाव की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. लॉ मिनिस्ट्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा भी कर दी है. कमेटी में कुल 8 लोग शामिल होंगे. इसमें अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी अन्य सदस्य होंगे.

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'अभी एक समिति का गठन किया गया है. समिति की एक रिपोर्ट आएगी जिस पर चर्चा होगी. संसद परिपक्व है और वहां चर्चा होगी. घबराने की जरूरत नहीं है… भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है, यहां विकास हुआ है…मैं संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा करूंगा.'

कमेटी में ये लोग हैं शामिल

रामनाथ कोविंद ( पूर्व राष्ट्रपति)

अमित शाह (गृहमंत्री)

अधीर रंजन चौधरी (लोकसभा में विपक्ष के नेता)

गुलाम नबी आजाद ( पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा)

एनके सिंह (15वें फाइनेंस कमीशन के पूर्व चेयरमैन)

सुभाष कश्यप (पूर्व महासचिव, लोकसभा)

संजय कोठारी (पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त)

हरीश साल्वे (सीनियर एडवोकेट)

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story