अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन का आदेश: HPBL न्यूज की खबर पर सरकार ने लिया एक्शन, दुर्गापूजा के पहले होगा मानदेय भुगतान, स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा- शुक्रिया HPBL
रांची। HPBL न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। दुर्गापूजा में अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान नहीं होने का मुद्दा HPBL न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने HPBL न्यूज की खबर पर संज्ञान लेते हुए नियमित स्वास्थ्यकर्मियों की तर्ज पर ही अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों के भी वेतन भुगतान का आदेश दिया है। इस संबंध में विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर अभियान निदेशक ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत काम कर रहे सभी अधिकारी व कर्मचारियों का माह अक्टूबर का मासिक मानदेय का भुगतान किया जाये। साथ ये भी उल्लेखित किया गया है कि इस आदेश का त्वरित पालन किया जाये।
दरअसल पिछले दिनों ही स्वास्थ्य विभाग ने अपने नियमित कर्मचारियों के दुर्गापूजा के मद्देनजर अग्रिम वेतन भुगतान का आदेश दिया था। लेकिन उस आदेश में अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय भुगतान के संदर्भ में किसी भी तरह का उल्लेख नहीं था, लिहाजा अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की चिंताएं बढ़ गयी थी।
HPBL न्यूज ने अनुबंधकर्मियों की मांगें सरकार तक पहुंचायी
कर्मचारियों-अधिकारियों के सरोकारों से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से उठाने वाले HPBL न्यूज तक कई अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने फोन व मैसेज के जरिये अपने दर्द को सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए HPBL न्यूज ने
अनुबंधकर्मियों का छलका दर्द : दुर्गापूजा में वेतन भुगतान का आदेश, अनुबंधकर्मियों को लागू क्यों नहीं?
https://hpbl.co.in/the-pain-of-contract-workers-spills-over-salary-payment-on-durga-puja/
शीर्षक के साथ खबरें पोस्ट की थी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, CMO झारखंड, स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष को X कर अनुबंधकर्मियों की मांगों को पहुंचाया था। HPBL की खबर पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने तुरंत एक्शन लिया और देश शाम अनुबंधकर्मियों के भी वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया।
अनुबंधकर्मी बोले- शुक्रिया HPBL न्यूज
इधर देर शाम जारी हुए वेतन भुगतान संबंधी आदेश के बाद अनुबंधकर्मियों ने भी सुकून की सांस ली है। कई अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी ने इस संदर्भ में HPBL न्यूज को फोन व मैसेज के जरिये शुक्रिया किया है।