शिक्षा विभाग के सचिव का आदेश... अब इन नोडल पदाधिकारी को हर माह स्कूलों का करना होगा निरीक्षण, देखें सूची

रांची । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विद्यालय और कार्यालयों के निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है। जिलावार नोडल पदाधिकारी को इसके लिए नामित किया गया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

क्या है आदेश में

आदेश में कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत विद्यालयों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, विद्यालय संचालन, मध्यान्ह भोजन योजना, छात्र शिक्षकों की उपस्थिति, प्रयोगशाला, पुस्तकालय अधिगम वृद्धि एवं मूल्यांकन, पेंशन आदि कार्यों का सतत निरीक्षण/ पर्यवेक्षण अति आवश्यक है। पूर्व की भांति विद्यालयों, कार्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए पदाधिकारियों को उनके नाम के सामने अंकित जिला का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह विद्यालयों एवं कार्यालयों का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे। निरीक्षण कार्य का प्रारंभ नवम्बर माह से प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्येक माह में कम से कम एक भ्रमण किया जाना आवश्यक होगा। भ्रमण के लिए पदाधिकारियों को वाहन की आवश्यकता को पूरी की जाएगी। उनके लिए वाहन की व्यवस्था झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची कार्यालय से की जाएगी।

भ्रमण के लिए विभाग उपलब्ध कराएगा वाहन

जो पदाधिकारी ट्रेन से भ्रमण करना चाहेंगे उनके लिए जिला में भ्रमण के लिए वाहन की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा की जाएगी। जरूरत के अनुसार पदाधिकारियों के ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था परिसदन 1बी में इत्यादि में की जाएगी। निरीक्षण पर्यवेक्षण के क्रम में यथासंभव अभिभावकों एवं अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर संपर्क कर योजना क्रियान्वयन के संबंध में मंतव्य प्राप्त किया जा सकता है। सभी नामित नोडल पदाधिकारी अपना निरीक्षण प्रतिवेदन संबंधित प्राधिकारी के कोषांग को सौंपेंगे। प्रतिवेदन को संबंधित निदेशालय कार्यालय को संकलन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story