रक्तदान शिविर लगाना हुआ आसान, पैराडाइज संस्था ने DC को सौंपे Outdoor Blood Doner Recliner

धनबाद । रांची की पैराडाइज संस्था से विशाल शाह एवं अतुल गेरा ने उपायुक्त श्री वरुण रंजन को पीएमसीएच के लिए 6 आउटडोर ब्लड डोनर काउच(Recliner) शनिवार को प्रदान किए गए।

क्या होगा फायदा

आउटडोर ब्लड ब्लड डोनेशन कैंप में काम आने वाले यह Recliner की मदद से रक्तदान मुहिम को बल मिलेगा और शिविर लगाने में संस्थाओं और ब्लड बैंक को काफी आसानी होगी ।

कैंप लगाना होगा आसान

पहले कई शिविरों में बाजार से टेंट हाउस से बेड की व्यवस्था की जाती थी जिसका आर्थिक बोझ संस्थाओं पर पड़ता था। अब यह आउटडोर Recliners की व्यवस्था से ब्लड बैंक पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा और ब्लड कलेक्शन भी काफी आसान हो जाएगा । यह Recliners काफी पोर्टेबल और हल्के होते हैं और इनको आसानी से किसी भी जगह ले जाया जा सकता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story