Health Tips: शादी से पहले दूल्हे -दुल्हन को ये टेस्ट बनाएगी सुखमय जीवन! जानिए कौन सी कराएं जांच और कितना आएगा खर्च

Health Tips। शादी तय करने से पहले लोग सबसे पहले कुंडली मिलाने पर ध्यान देते हैं, लेकिन हेल्दी और खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो कुछ मेडिकल टेस्ट भी जरूर करा लेनी चाहिए. इस तरह से आप पहले ही जान जाएंगे कि कहीं आपको कोई गंभीर जेनेटिक या अन्य बीमारी तो नहीं. इससे आपका बच्चा भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ पैदा होगा.

एक चीज ऐसी है जिसपर किसी का ध्यान नहीं जाता और वह है मेडिकल फिटनेस. शादी से पहले मेडिकल फिटनेस (Medical Tests Before Wedding) की जांच कराने से कपल्स के बीच का रिश्ता मजबूत होने के साथ ही स्वस्थ भी बनता है. यह प्रचलन आपने सुना होगा जब कोई बड़े सेलिब्रिटी शादी करते हैं तो, सेलिब्रिटी कपल मेडिकल टेस्ट करIते ,

जिससे कुछ बीमारियों की स्क्रीनिंग हो जानी जाती है और आने वाले वैवाहिक जीवन और बच्चो में होनेवाले बीमारियों की संभावना हो जाती है Iयूं तो उन टेस्ट की लिस्ट बड़ी है पर आम लोगो के लिए मैं 8-9 टेस्ट के नाम बता रहा हूं जो आप शादी से पहले करा सकते हैं इसमें लगभग 1000/-के आसपास खर्च होते हैं I

इन प्रे वेडिंग टेस्ट को जरूर कराएं

1.ब्लड ग्रुप (rh फैक्टर )

2.एसटीडी (STD)

3.एचआईवी (HIV)

4.हेपेटाइटिस (hepatitis)

5.फर्टिलिटी टेस्ट

6.थैलेसीमिया स्क्रीनिंग

7.मेंटल हेल्थ असेसमेंट

8.रूबेला इम्यूनिटी टेस्ट

9.कैंसर स्क्रीनिंग


नोट: सलाहकार रिम्स रांची के डा विकास कुमार जाने माने चिकित्सक हैं।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story