घरेलू ब्यूटी टिप्स: किचन में रखी इन चीजों से चेहरे के दाग-धब्बे हो जायेंगे गायब, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Homemade Beauty Tips: मुलायम, कोमल और दाग-धब्बों मुक्त त्वचा आखिर किसे अच्छी नहीं लगती. सभी चाहते हैं उनके चेहरे पर बेदाग निखार बना रहे और जब भी शीशे के सामने जाएं तो स्किन ग्लो करती नजर आए. लेकिन, अक्सर ही बार-बार पिंपल्स निकलने और धूप के असर से भी चेहरे पर दाग-धब्बे (Dark Spots) निकल आते हैं. इन दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं. इन नुस्खों को आजमाने पर स्किन की ऊपरी सतह ही नहीं बल्कि अंदरूनी सतह तक को फायदा मिलता है, स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं जिससे धब्बे कम होने में मदद मिलती है. यहां जानिए कौनसे हैं ये घरेलू उपाय जो चेहरे के गहरे दाग-धब्बों को हल्का करने में करते हैं मदद.

चेहरे के धब्बे हटाने के लिए

- कॉफी में 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, चम्मच शहद और चम्मच दही मिलाएं।

- इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।

- इसके बाद चेहरे को धो लें।

चेहरे के निखार के लिए

- एक चम्मच बेसन, गुलाबजल, चंदन पाउडर, थोड़ा कच्चा दूध और थोड़ा तेल का मिश्रण शरीर में लगाएं।

- सूखने के बाद इसे हाथों से रगड़ें, इससे त्वचा का निखार बढ़ता है।

स्किन प्रॉब्लम्स से बचे रहने के लिए

- फिटकरी त्वचा की देखभाल के लिए बेहतरीन है।

- नहाने के पानी में 5 मिनट तक फिटकिरी डालकर छोड़ दें।

- एक कटोरी पानी में थोड़ा सा बेसन। घोल कर चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाकर धो लें।

- बाकी पानी से नहा लें

- किसी तरह की स्किन की समस्या नहीं होगी।

- बेसन चेहरे पर हफ्ते में दो बार ही लगाएं।

- नहाने के लिए कभी-कभी पानी में नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- ऑयली स्किन के लिए कटे हुए टमाटर से चेहरे की मालिश कर सकती हैं।

इंस्टेंट ग्लो के लिए

- 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

- इसे चेहरे, गर्दन और बांहों पर लगाएं।

- टमाटर का जूस त्वचा के रोमछिद्रों में जमे मैल को साफ कर उन्हें खोल देता है।

- वैसे यह स्किन को एजिंग से भी बचाता है।

चेहरे को साफ करने के लिए

- दो चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस आपस में मिक्स करें।

- चेहरे पर इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखें। सूखने के बाद धो लें।

चमक बढ़ाने के लिए

- खीरे का जूस और एलोवेरा का जूस बराबर मात्रा में आपस में मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।

- हल्का सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

दूसरा उपाय

- दो चम्मच कच्चा दूध और चुटकीभर या एक चौथाई चम्मच हल्दी आपस में मिक्स करके लगाने से भी चेहरा साफ होने लगता है।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS