बालों को करना चाहते हैं नेचुरल काला, बस कुछ ही दिनों में इस घरेलू नुस्खे से हो जायेगा बाल काला, ये है आसान तरीका

Grey hair remedies: आजकल कम उम्र में बालों का सफेद होना आम है। इसकी बड़ी वजह से स्ट्रेस, खराब डाइट और फिर बढ़ता प्रदूषण। ये सभी हमारे बालों के लिए दुश्मन हैं। ऐसे में पहला उपाय तो ये है कि पहले अपने सफेद होते बालों को रोकने के लिए इन उपायों को आजमाएं। इसके बाद आपको करना ये है कि कुछ घरेलू नेचुरल उपायों को अपनाएं जिससे स्कैल्प पोर्स खुलें, बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़े और बाल जड़ों से सफेद न हो। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है ये जिसे अपनाने से आपको अपने बालों को काला करने में मदद मिलेगी। तो, आइए, जानते हैं क्या है ये बालों को काला करने का नेचुरल तरीका।

सफेद बालों को 2 महीने में काला कर देगा ये देसी नुस्खा

पान के पत्ते

तुलसी के पत्ते

कॉफी पाउडर

चायपत्ती

कलौंजी

आंवला पाउडर

गुड़हल का पाउडर

दही

हेयर पैक बनाने का तरीका

-सफेद बालों को काला करने के लिए आप इस हेयर पैक को बना सकते हैं।

-इसके लिए 4 कप पानी में पान के पत्ते, तुलसी के पत्ते, कॉफी पाउडर, चायपत्ती और कलौंजी डालकर पकाएं।

-इसे ऐसे पकने दें कि ये पानी पककर 2 कप पर आ जाए।

-इसके बाद पानी को छान लें।

-इसमें आंवला पाउडर मिलाएं।

-गुड़हल का पाउडर मिलाएं।

-फिर दही डालकर सबको मिक्स कर लें।

-अब इसे रातभर ऐसे ही रहने दें और फिर सुबह इसे अपने बालों में लगाएं।

-बालों में लगाने के बाद 40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से बाल धो लें।

कैसे कारगर है ये घरेलू नुस्खा

बालों को काला करने में ये घरेलू उपाय इसलिए भी कारगर है क्योंकि पहले तो पान के पत्ते, तुलसी के पत्ते, कॉफी पाउडर, चायपत्ती और कलौंजी इन सब चीजों के अपने कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉइड्स होते हैं जो कि बालों को काला करने में मदद करते हैं। फिर चायपत्ती और कॉफी पाउडर मिलकर बालों की रंगत बढ़ाते हैं और कोलेजन बूस्ट करते हैं। अब बात आंवले की करें तो आंवला पाउडर आयरन से भरपूर होता है जिससे बाल तेजी से काले होने लगते हैं। दही बालों को मॉइस्चराइज करता है और फिर इसका विटामिन सी स्कैल्प क्लींजिंग में मददगार है। इस प्रकार से ये पूरा पैक बालों को काला करने में मदद कर सकता है।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story