धनबाद में आग से हाहाकार : प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, कई घर आए चपेट में…

कोयलांचल धनबाद में अगलगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला धनबाद के महुदा मोड़ का है, जहां स्थित प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. प्लास्टिक गोदाम में लगी आग ने चंद सेकेंड में विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें उच्ची उठने लगी. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की भीड़ जुटने लगी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाना आसान नहीं था. काले गुब्बार के धुएं से पूरा क्षेत्र ढकता चला गया।

लोगों ने घटना की सूचना महुदा थाना और अग्निशमन विभाग के लोगों को दी. जब तक पुलिस या दमकल मौके पर पहुंचती तब तक आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आमलोग अपनी-अपनी जान बचाते घर-वार छोड़ भाग खड़े हुए, जबकि निकट के दर्जनों दुकानदार जैसे-तैसे अपनी दुकान खाली कर सारे माल को लेकर भागने लगे. आग काफी तेजी से फेल रही थी, फिर भी स्थानीय लोग आग बुझाने का भरपूर प्रयास करते रहे. करीब एक घंट के बाद 6 से अधिक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्लास्टिक गोदाम में आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग अंदेशा जता रहे हैं कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है.

Jharkhand : BJP विधायक के बिगड़े बोल ...' टोपी और दाढ़ी वाले मंदिर के पास दिखे तो दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे...' Video वायरल

Related Articles

close