PAHALGAM TERRORIST ATTACK: पहलगाम में मारे गए IB अफसर का रांची एयरपोर्ट पहुंचा पार्थिव शरीर
The body of the IB officer killed in Pahalgam reached Ranchi airport

PAHALGAM TERRORIST ATTACK: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी घटना में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर गुरुवार को रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आईबी अधिकारी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यहां देखें तस्वीर 👇👇👇👇
मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले थे. उनके पिता मंगलेश मिश्रा पश्चिम बंगाल के झालदा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक थे. वह कुछ साल पहले रिटायर हुए हैं. जिसके बाद से परिवार झालदा में ही रहता है. मनीष रंजन हैदराबाद में खुफिया विभाग में कार्यरत थे. वह रांची आईबी में भी अपनी सेवा दे चुके थे।