दर्दनाक सड़क हादसा : यात्रियों से भरी वाहन गहरी खाई में गिरी..12 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी, देखे Video

चमोली (उत्तराखंड) । उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यात्रियों से भरी वाहन गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि वाहन में 13 से 14 लोग सवार थे। घटना जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम – पल्ला जखोला मोटर मार्ग की है। देर शाम एक यात्रियों से भरा टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खाई में गिरा। इस हादसे में वाहन सवार 2 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने हादसे के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।
यहां देखे विडियो…
घटना सूचना मिलते ही डीएम चमोली और एसएसपी भी मौके के लिए रवाना हुए। वहीं एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया। खाई गहरी और अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम को रेस्क्यू के अभियान में थोड़ी कठिनाई आई। लेकिन रेस्क्यू टीम ने अभी तक 2 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद कर लिए हैं। उत्तराखंड एसडीआरएफ ने इसकी पुष्टि की है।
घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू जारी है। मौके पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ एनडीआरएफ पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली की जोशीमठ तहसील अंतर्गत वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत और बचाव कार्य संचालित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मेजिस्ट्रियल जांच व मृतकों के परिजनों को 2 – 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का को भी कहा है।