पलामू: हेडमास्टर और शिक्षक ने जमकर की पिटाई, छात्र की टूटी हड्डी, DC ने दिए जांच के आदेश

पलामू: प्रिंसिपल और शिक्षक की पिटाई से छठी क्लास के एक छात्र के सीने की हड्डी टूट गई है। मामला तरहसी प्रखंड का है। घटना 24 जुलाई की है. इसकी जानकारी मंगलवार 25 जुलाई को हुई. छात्र को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. उसके बाद मामले का खुलासा हो पाया।

ये है पूरा मामला

छात्र पर घड़ी की चोरी का आरोप लगा था. इसी को लेकर प्रिंसिपल और शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी. बताया जाता है कि छात्र तरहसी के सेलारी का रहने वाला है. तरहसी प्रखंड के ही सेलारी हाई स्कूल में वह छठी क्लास में पढ़ता है. सोमवार (24 जुलाई) को वह स्कूल गया था. इसी दौरान शिक्षक निरंजन कुमार की घड़ी गायब हो गई. घड़ी चोरी का आरोप छात्र पर लगा. बताया जाता है इसी वजह से शिक्षक ने छात्र की पिटाई की. इसी क्रम में स्कूल के प्रिंसिपल भी वहां पहुंच गए. जानकारी के अनुसार फिर शिक्षक और प्रिंसिपल ने मिलकर छात्र की पिटाई की. पिटाई से छात्र के शरीर में कई जगह चोट के निशान बन गए हैं. जबकि उसके सीने की हड्डी टूट गई है।

परिजनों की शिकायत के बाद पलामू डीसी ए दोड्डे ने पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद इसमें जांच के निर्देश दिए. डीसी ने जांच के बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया था. तरहसी थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षकों ने छात्र की पिटाई की है. अभी तक लिखित रूप से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।

Deoghar: मुठभेड़ में शहीद रवि मिश्रा व संतोष यादव का गंगा तट पर अंतिम संस्कार, मासूम बेटों ने दी मुखाग्नि

Related Articles

close