पलामू : CM के कार्यक्रम में हंगामा, राजद नेता ने सीएम के खिलाफ की नारेबाजी
पलामू : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नियुक्ति पत्र वितरण के लिए पलामू में थे। पुलिस स्टेडियम में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला में पहुंचें राष्ट्रीय जनता दल के नेता पलामू के जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा और गढ़वा के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार को मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज हो गए।
मुख्यमंत्री के मौजूदगी में ही कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कार्यक्रम स्थल पर दस मिनट तक राजद नेताओं का हल्ला – हंगामा चला। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राजद नेताओं को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन राजद नेता नहीं माने। वे कार्यक्रम का बहिष्कार कर जाने लगे। झामुमो के जिला सचिव सन्नु सिद्दीकी डैमेज कंट्रोल के लिए राजद नेताओं के पास पहुंचें।
इसके काफी मनाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों को शांत किया. जिस समय राजद नेताओं ने हंगामा किया उस समय मंच पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे. इस हंगामे के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने राजद नेताओं की मनाने की कोशिश और लगभग 10 से 15 मिनट तक हंगामा होने के बाद दोनों को मंच पर लाकर जगह दी गयी. पलामू में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे.